धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद सदर अस्पताल में सरकार ने पीजी बॉन्ड के तहत तीन वर्षों के लिए 10 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की है। इसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। अगले तीन दिनों में सभी को योगदान करने का निर्देश दिया है। इनके आने से सदर की स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ़ होने की संभावना है। सदर अस्प्ताल आने वाले डॉक्टरों में एमडी मेडिसिन डॉ सुधांशु सुब्रत, एमडी शिशु रोग डॉ स्मिता कुमारी, एमएस सर्जरी डॉ सनी कुमार गुप्ता, एमडी स्त्री एवं प्रसूति रोग डॉ सौम्या, एमस आई डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा, एमएस ईएनटी डॉ एम जुनैद आलम, एमडी एनेस्थीसिया डॉ पीयू गोराई व डॉ नेगी दीक्षा, एमडी रेडियोलॉजी डॉ बेनजीर परवीन और एमडी कम्यूनिटी मेडिसिन डॉ तान्या तनु शामिल हैं। डॉ सुधांशु सुब्ररत और डॉ स्मिता कुमारी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में प...