किशनगंज, अगस्त 27 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता केवल एक व्यवस्था नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का आश्वासन है। राष्ट्रीय लक्ष्य प्रमाणीकरण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना तथा गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव एवं नवजात शिशुओं को बेहतर देखभाल प्रदान करना है। इस प्रमाणीकरण से यह सुनिश्चित होता है कि अस्पताल में उपलब्ध प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर उच्च गुणवत्ता वाले मानकों पर कार्य कर रहे हैं। मरीजों को बेहतर स्वच्छता, समय पर इलाज, विशेषज्ञों की निगरानी और सुरक्षा की गारंटी मिलती है। किशनगंज के सदर अस्पताल को पहले ही लगातार दो वर्षों तक लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर में राष्ट्रीय लक्ष्य प्रमाणीकरण से सम्मानित किया जा चुका है। अब अस्पताल पूरे आत्मविश्वास के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पुन: प्रमाणीकरण की ...