लातेहार, सितम्बर 23 -- लातेहार संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह ममता वाहन कॉल सेंटर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही मरीज, उनके परिजन और अस्पतालकर्मी दहशत में आ गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि धुआं और आग से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। गनीमत रही कि अस्पताल स्टाफ की तत्परता और अन्य कर्मियों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। ममता वाहन कार्यालय में लगे पंखा सहित कई सामान जलकर खाक हो गए। कॉल ऑपरेटर कृष्णा प्रसाद ने बताया कि अचानक आग लगने के बाद सभी लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। अगर समय पर मदद नहीं मिली होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। उन्होंने यह भी कहा कि...