धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज किया। वे सुबह 9 से 11 बजे तक ओपीडी में मौजूद रहे और दर्जनभर मरीजों की जांच कर उन्हें जरूरी दवाएं भी दीं। जिले में यह पहली बार है, जब किसी सिविल सर्जन ने नियमित रूप से ओपीडी सेवा देने की पहल की है। डॉ विश्वकर्मा की इस पहल से अन्य डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर भी समय पर अस्पताल पहुंचकर सेवाएं देने का दबाव बनेगा। ओपीडी में मेडिसिन समेत अन्य विभागों के चिकित्सक भी मौजूद थे, जिन्होंने मरीजों को देखा। सिविल सर्जन की इस पहल को मरीजों के इलाज और सदर अस्पताल के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। सिविल सर्जन ने प्रतिदिन ओपीडी करने की घोषणा की है। बुधवार को भी बैठेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...