लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर एक बड़ी पहल लंबे समय से अधर में लटकी हुई है। राज्य स्वास्थ्य समिति एवं बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति जीविका के बीच हुए समझौते के तहत लखीसराय सदर अस्पताल में किलिनिंग का कार्य 120 जीविका दीदियों को सौंपा जाना था, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी यह कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस कार्य को शुरू करने के लिए जीविका द्वारा आवश्यक तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। सफाई के लिए जरूरी सभी सामान भी करीब पांच महीने पहले खरीद लिए गए थे, लेकिन प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण यह कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। लखीसराय के सदर अस्पताल में गंदगी की लगातार शिकायतों के बीच यह पहल बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। यदि यह व्यवस्था लागू होती है तो अस्पताल...