लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । राज्य के विभिन्न जिलों में रिकॉर्ड गर्मी के बीच स्थानीय सदर अस्पताल में गर्मी पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले 10 में चार गर्मी से प्रभावित मरीज पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी खासकर चिकित्सक के कार्यशैली में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है। चिकित्सक अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रहे हैं। जेनरल ओपीडी में आधा दर्जन के मुकाबले महज एक से दो चिकित्सक ही पहुंच रहे हैं। शुक्रवार एवं शनिवार को दो चिकित्सक की उपस्थिति रही। डीएम व सीएस के सख्त चेतावनी के बावजूद उपस्थिति में सुधार नहीं होने की स्थिति को देखते हुए डीएस डॉ राकेश कुमार ने चिकित्सक से भावनात्मक अपील की है। शनिवार को सोशल मीडिया पर जिले के विभिन्न प्रखंड में गर्मी के कारण आम ...