बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- सदर अस्पताल : फिजियोथेरेपी कराने के लिए मरीजों को दो घंटे करना पड़ता है इंतजार रोज काउंटर से रजिस्ट्रेशन कराने के नए नियम से दिव्यांग मरीज परेशान घंटों लाइन में खड़े रहने से मरीजों को होती है असहनीय दर्द फोटो सदर अस्पताल : सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी सेंटर में उपचार कराते मरीज। शेखपुरा/घाटकुसुम्भा, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी सेंटर में इन दिनों मरीजों को फिजियोथेरेपी कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। हर दिन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दो से तीन घंटे तक काउंटर के आगे लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। नियम में बदलाव मरीजों के लिए मुसीबत बन गयी है। पहले किसी भी मरीज को 15 या 30 से अधिक दिनों तक फिजियोथेरेपी कराने के लिए काउंटर से सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करा...