आगरा, अगस्त 25 -- गांव रफायतपुर के सोरन और बसंतनगर गांव के पातीराम को इस हादसे ने अंदर तक तोड़कर रख दिया है। सोरन ने हादसे में अपने जवान बेटे और पत्नी को खोया है। यही स्थिति पातीराम के साथ हुई है। उनके घर में पत्नी और उनका बेटा चला गया। पातीराम ने अपनी आंखों के सामने ही सब कुछ देखा। वह अब इतने सहमे में आ गए कि, मामूली घायल होने के बाद इलाज कर कराकर गांव में आए तो उनकी शाम को हालत बिगड़ गई। उन्हें गांव के लोगों ने कासगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव के सोरन का बेटा जवान बेटा विनोद, सोरन की पत्नी रामबेटी यानि विनोद की मां और उनका नाती प्रिंस बाबा उनके साथ गया था। हादसे में विनोद और उसकी मां रामबेटी की मौत हुई। जबकि मामूली घायल मासूम बालक प्रिंस और विनोद की पत्नी को इलाज कराकर गांव लेकर आ गए। गांव में ग्रामीण सोरन के घर गांव क...