लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की 27 जनवरी को प्रस्तावित सदन की बैठक से दो दिन पहले महापौर सुषमा खर्कवाल ने पार्षद दलों के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक महापौर के कैंप कार्यालय में हुई, जिसमें आगामी सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई। बैठक में समाजवादी पार्टी के पार्षद दल के नेता कामरान बेग मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी 'पम्मी' ने भाग लिया। कांग्रेस पार्षद दल की नेता ममता चौधरी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन फोन संपर्क न हो पाने के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो सकीं। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सदन की संभावित कार्यसूची, विकास से जुड़े प्रस्तावों और जनहित के मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों, नागरिक सुविधाओं और नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को...