फरीदाबाद, अगस्त 24 -- फरीदाबाद। चार माह से ज्यादा का वक्त बीतने पर भी नगर निगम सदन की बैठक नहीं हो सकी है। इससे शहर में कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने के लिए सोतई गांव की 12 एकड़ जमीन की मंजूरी नहीं मिल पा रही है। प्लांट के साथ-साथ करीब 10 से ज्यादा ऐसे महत्वपूर्ण मामले हैं, जिनके लिए सदन की बैठक जरूरी है गुरुग्राम नगर निगम प्रशासन फरीदाबाद के कूड़े को बंधवाड़ी कूड़ा निस्तारण प्लांट में डालने से रोकने के लिए पत्र जारी कर चुका है, लेकिन यहां पर कूड़ा निस्तारण के लिए व्यवस्था न होने के कारण बड़ी मात्रा में यहां का कूड़ा बंधवाड़ी जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए निगम प्रशासन ने सोतई गांव में निगम की 12 एकड़ जमीन में कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए सदन में प्रस्ताव पेश होना जरूरी है, लेकिन सदन की बैठक न होने के कारण इस प...