खगडि़या, सितम्बर 8 -- बेलदौर, एक संवाददाता। सत्संग हमें अच्छे और बुरे में भेद करने की कला सिखाती है। यह आत्मा के उन्नति का मार्ग भी है। यह मन को शुद्ध कर सकारात्मकता का विकास करती है। इससे नाकारात्मक विचारों से लोगों को मुक्ति मिलती है। उक्त प्रवचन पटना से आए स्वामी संतलाल बाबा ने रविवार को महर्षि मेंही योग आश्रम बेलदौर में साप्ताहिक ध्यान अभ्यास कार्यक्रम के समापन पर आयोजित प्रखंड स्तरीय मासिक सत्संग में कही। अपने प्रवचन में उन्होंने आगे कहा कि अच्छे लोगों की संगति से जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। इसी के माध्यम से मोक्ष की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में मंच संचालन अवकाश प्राप्त शिक्षक अनंत शर्मा ने किया। मासिक सत्संग में स्वामी सत्यपाल बाबा, तपेश्वरानंद बाबा, बिहारी बाबा, घनश्याम बाबा, नित्यानंद बाबा,गौतम बाबा आदि ने भी अपने अपने विच...