घाटशिला, दिसम्बर 27 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के पुटलुपुंग गांव में माताजी आश्रम की ओर से सत्संग आयोजित किया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण परमहंस ठाकुर व मां शारदा की विशेष पूजा पंडित सुधांशु मिश्रा ने किया। मौके पर सुनील कुमार डे ने कहा कि सत्संग में भक्ति मूलक बातें ज्ञानवर्धक होने से मन का मैल खत्म हो जाता है, इससे जीवन बदलाव आता है। इस अवसर पर सुधांशु मिश्र,भवतारण मण्डल, देव रंजन मण्डल और राजकुमार साहू ने भी विभिन्न धार्मिक प्रसंग पर बातें रखीं। भक्ति संगीत गाया गया और अंत में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में भास्कर डे, तड़ित मण्डल, मुकुल मण्डल,पूनम मण्डल,पतित पावन दास, बलराम गोप, तपन मण्डल, स्वपन मण्डल, तरुण मण्डल, सुजाता मरल, ब्रह्म शपद मरल, उज्वल मण्डल, आशुतोष मण्डल, सुधीर गोप, सनातन महतो, रामकृष्ण सरदार, बीरेंद्र मण्डल, अमित मण्ड...