रांची, सितम्बर 12 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के महर्षि मेंही आश्रम मलियादा में ऋषिकेश आश्रम के पूज्य स्वामी गंगाधरजी महाराज और बद्रीनाथ धाम के पूज्य स्वामी वैष्णवानंदजी महाराज के सानिध्य में सप्ताहिक ध्यान साधना एवं सत्संग शिविर का आयोजन सात सितंबर से जारी है। शुक्रवार को शिविर के छठे दिन सत्संग और ध्यानाभ्यास का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वामी गंगाधरजी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि सत्संग और ध्यान-भजन से मनुष्य के पाप और दुःखों का अंत हो जाता है। यह बातें शास्त्रों में भी वर्णित हैं। भगवान शिव, राम और हनुमान जी के जीवन में भी ध्यान का महत्व है। उन्होंने कहा कि सच्चा ज्ञान गुरु ज्ञान, सत्संग और नियमित ध्यान करने से ही प्राप्त होता है। सदाचारयुक्त और भक्ति युक्त जीवन जीने से ही परम सुख और शांति मिलती है। स्वामी वैष्णवानंद...