देवघर, नवम्बर 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर ठगी का शिकार सत्संग आश्रम के एक वृद्ध अनुयायी पिछले लगभग पंद्रह दिनों से न्याय के लिए भटक रहे हैं। बताते चलें कि नगर के सत्संग आश्रम के समीप महावीर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले लगभग 65 वर्षीय अनुयायी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 1.79 लाख रुपए उड़ा लिए हैं। घटना करीब 15 दिनों पूर्व की ही बतायी जा रही है। इसको लेकर साइबर थाने में शिकायत दिए जाने के बाद अब तक न कोई कार्रवाई हुई है और न ही प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकी है। शुक्रवार शाम को भी पीड़ित वृद्ध अपनी शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई की स्थिति जानने के लिए साइबर थाना पहुंचे, जहां उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। निराश होकर पुन: लौट गए। इस क्रम में उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें यह तक नहीं बताया गया है कि उनका मामला किस स्तर पर...