बदायूं, सितम्बर 8 -- सहसवान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत और दीप प्रज्ज्वलन से की गई। अभ्यास वर्ग 12 सत्रों में पूरा हुआ, जिनमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर वक्ताओं ने मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थी परिषद का इतिहास और विकास का सत्र प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने लिया। सैद्धांतिक भूमिका पर विभाग सह संयोजक मोहित शर्मा ने संबोधित किया। कार्यपद्धति पर विभाग संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल ने जानकारी साझा की। प्रवास बैठक का सत्र विभाग संगठन मंत्री आकाश पाल ने लिया। जिला संयोजक नमन गुप्ता, अरुण सूर्यवंशी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...