देवघर, जून 16 -- प्रखंड क्षेत्र के नोनियाटांड़ गांव अवस्थित दुबे मंदिर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय प्रवचन सह कथा के अंतिम दिन वृंदावन मथुरा से आई कथा वाचिका आरती किशोरी ने कथा सुनाते हुए कहा हम मानव समाज को सत्य के पथ पर चलकर लोगों की सेवा करना ही धर्म है l उन्होंने कथा सुनने आए लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि मानव समाज को हमेशा सच्चाई के पथ पर चलकर धर्म के प्रति तत्पर रहना चाहिए, तभी हमारा कल्याण हो सकता है l अपना गांव अपना घर एवं आसपास के क्षेत्र में लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करना चाहिए। साथ ही लोगों को धर्म के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए l इसके साथ ही मानव रूपी समाज को हमेशा लोक कल्याण के लिए कार्य करते रहना चाहिए l इस दौरान दुबे मंदिर प्रांगण में आयोजित कथा को सुनने के लिए दर्जनों गांवों से लोग पहुंचे थे l जिनमें ताराडंग...