मैनपुरी, सितम्बर 13 -- आलीपुरखेड़ा। कस्बा के मोहल्ला बरी में शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कथा शुभारंभ से पूर्व महिलाओं व युवतियों ने कस्बा में कलश यात्रा निकाली। कस्बा भ्रमण के दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया। महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं। कलश यात्रा कस्बा के श्री सुंदर वाटिका महादेव मंदिर, गमा देवी मंदिर, मोहल्ला ताल, मैन बाजार, कौआ टोला से गुजरते हुए कथा पंडाल पर संपन्न हो गई। श्रीमद भागवत कथा का उद्घाटन समाजसेवी अभिलाख सिंह राजपूत ने श्रीमद गीता का पूजन कर किया। इसके बाद पं. आमोद आनंद शास्त्री ने भक्तों को कथा का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि सत्य का सामना असत्य नहीं कर सकता। जो सत्य का साथ देता है वह कभी दुखी नहीं रहता। इस मौके पर परीक्षत नेत्रपाल सिंह, रंजीत स्वर्णकार, विनोद कश्यप, सर्वेश कश्यप, संज...