हेमलता कौशिक, जनवरी 6 -- सत्येंद्र जैन की मानहानि के मामले में भाजपा विधायक करनैल सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की मानहानि शिकायत पर करनैल सिंह को समन जारी कर 19 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है। सत्येंद्र जैन का आरोप है कि करनैल सिंह ने एक इंटरव्यू में उनके खिलाफ झूठे बयान दिए। वहीं करनैल सिंह के वकील ने दलील दी कि ये बातें मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित थीं और मामला विशेष कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता लेकिन अदालत ने इन दलीलों को खारिज कर दिया।छवि खराब करने की कोशिश का आरोप आम आदमी पार्टी के बड़े नेता सत्येंद्र जैन ने भाजपा विधायक करनैल सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि करनैल सिंह ने 19 जनवरी 2025 को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ झूठी बातें कहीं औ...