रांची, अगस्त 29 -- रांची। डीएसपीएमयू मैदान में डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज फुटबॉल प्रतोयोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। सत्यारिटोली और मामा स्पोर्टिंग टीम फाइनल में पहुंची। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मैच में सत्यारिटोली ने ट्राइब्रेकर में नाइन बुलेट कवाली को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा और नागपुरी गायक नीतेश कच्छप थे। प्लेयर ऑफ द मैच गोलकीपर आकाश बने। दूसरा सेमीफाइनल मामा स्पोर्टिंग रातू और भगत इलेक्ट्रॉनिक में हुआ। इसमें रतन के शानदार गोल की मदद से टीम ने फाइनल में स्थान बनाया। रतन प्लेयर ऑफ द मैच बने। शनिवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुदेश महतो होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...