हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को वनभूलपुरा क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बगैर सत्यापन किराये में रह रहे 82 व्यक्तियों के चालान किए गए और 26,500 रुपये का संयोजन शुल्क जमा कराया। जबकि 16 मकान मालिकों के खिलाफ किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 1,60,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि एमवी एक्ट के तहत 13 वाहनों और नियमों के उल्लंघन पर पांच दुकानों के चालान किए। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सत्यापन अभियान अपराधों की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है। सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...