बागेश्वर, जून 16 -- बागेश्वर। पुलिस ने बाहरी लोगों का सत्यापन नहीं होने पर 10 लोगों के चालन किए। जिससे तहसील क्षेत्र में बिना सत्यापन के रहने वाले बाहरी लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से बिना सत्यापन के कमरा नहीं देने की अपील की है। पुलिस ने बाहर से आने वाले लोगों से गहन पूछताछ की तथा सत्यापन अभियान चलाया। कहा कि जिले में घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है थानाध्यक्ष मनवर सिंह ने कहा कि 10 बाहरी लोग बिना सत्यापन के पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...