सहारनपुर, जनवरी 21 -- 2003 की मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम नहीं है, उनको एसआईआर प्रकिया के द्वारा नोटिस जारी होने के बाद बुधवार को तहसील मुख्यालय पर लोगों के दस्तावेजो का सत्यापन किया गया। इस दौरान तहसील मुख्यालय पर सत्यापन कराने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी गई। एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने बताया कि रामपुर मनिहारान विधानसभा 06 में 11294 लोगों को नोटिस भेजे गए। बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र से लोग सत्यापन कराने के लिए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां बीएलओ द्वारा मैपिंग होने के पश्चात अधिकारियों द्वारा उनका सत्यापन किया गया। एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा, तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार संजीव चौहान ने सत्यापन के लिए पासपोर्ट, जन्म प्रमाण-पत्र, शैक्षिक प्रमाण- पत्र आदि दस्तावेजों को देखा। जिन लोगों के दस्तावेज सही पाए गए। उन्हीं के फार्...