प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अपात्र राशनकार्डों का सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराते हुए छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का राशनकार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करें। रिक्त उचित दर दुकानों के सम्बन्ध में ग्रामसभा में खुली बैठक कराते हुए यथाशीघ्र नए उचित दर विक्रेता का चयन करें। सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत परिवहन ठेकेदारों के प्रतिनिधि एवं उचित दर विक्रेताओं के उपस्थित प्रतिनिधि किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में तत्काल सक्षम स्तर पर अवगत कराना सुनिश्चित करें, जिससे समस्याओं का निस्तारण यथा सम्भव सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में स...