बिजनौर, जनवरी 23 -- कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा एवं पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल के निर्देशन में विद्यादायिनी मां सरस्वती के विधिवत पूजन एवं आराधना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और सद्बुद्धि की कामना की गई। कॉलेज के सचिव कुंवर उदयन वीरा, रुचिवीरा एवं रेडियो संदेश की सचिव स्वाति वीरा महाजन ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं संस्था निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल ने कहा की वसंत पंचमी शिक्षा, संस्कृति और सकारात्मक सोच से जुड़ने का संदेश देती है। यह पर्व हमें ज्ञान के मार्ग पर चलने और जीवन में नयापन व उत्साह बनाए रखने की प्रेरणा देता है। मौके पर डीन एकेडमिक्स मनोज कुशवाहा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. लोकेश ...