कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त स्पार्क क्लब की ओर से तृतीय स्व. पंडित शिव गोपाल द्विवेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मंधना स्थित चंद्रा क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला जा रहा है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में एसएस क्लब ने नेशनल यूथ क्लब को नौ विकेट से पराजित किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बीपीएमजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक पं. कृष्ण दत्त द्विवेदी और टूर्नामेंट सचिव नीरज वर्मा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल यूथ क्लब की टीम ने 34 ओवर में 170 रन बनाए। टीम की ओर से दिव्यांशु पांडे ने 48 रन और यशपाल ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में सुरेश शर्मा (एसएस) क्लब के प्रांजल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया। जवाब में एसएस ...