मेरठ, अगस्त 17 -- चौधरी चरण सिंह पार्क में शनिवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान गौरव चौधरी जमालपुर ने केंद्र सरकार से पूर्व राज्यपाल को भारत रत्न देने की मांग की। मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक शाहिद मंजूर, विधायक अतुल प्रधान, सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, निरंजन सिंह, वसीम अंसारी, अहतेशाम इलाही, दिल्ली विवि के अध्यक्ष रौनक खत्री, जीशान अहमद, सरदार जीतू सिंह नागपाल, डॉ. आदित्य समेत कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभा में सपा सांसद, विधायकों के साथ कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक रही। सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि उन्होंने तो अंतिम संस्कार गांव हिसावदा में करने की बात कही थी, लेकिन दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया। कहा अब तो श्रद्धांजलि देने आने...