अररिया, सितम्बर 17 -- धूमधाम से मनाया गया श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचंद्रजी का जन्मोत्सव आईटीआई स्थित सत्संग केंद्र में दिनभर होते रहे धार्मिक अनुष्ठान फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के आईटीआई के समीप परमप्रेममय श्रीश्रीठाकुर अनुकूल जी के मंदिर सह सत्संग केंद्र में परमप्रेममय श्रीश्रीठाकुरजी का 138 वां जन्मदिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सत्संगियो ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई, उसके बाद विभिन्न धर्मग्रंथो के पाठ के पश्चात् सत्संग एवं नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें कौशल राजा भगत,ओम जी, हीरा दा,आयुष झा,पूजा देवी एवं मोनिका भगत द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की गई। राजा भगत द्वारा गाए गए कीर्तन...ओगो दयाल प्राणेर ठाकुर नमो नमो... नमो: नमो:...से माहौल पूरी तरह से भक्त...