आरा, मई 29 -- चरपोखरी, एक संवाददाता। चरपोखरी प्रखंड के राजद संगठनात्मक चुनाव के लिए गुरुवार को राजद कार्यालय में बैठक की गई। इसमें रामप्रसाद सिंह उर्फ सत्यनारायण यादव दूसरी बार राजद के प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए। बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी राजनारायण यादव ने की और संचालन कविनंदजी पासवान ने किया। बैठक में सत्यनारायण यादव को सर्वसहमति से राजद के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए पुनः निर्वाचित किया गया। मौके पर राजद के जगनारायण सिंह, हरिचरण सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सरोज कुमार, सुरेंद्र साह, जयप्रकाश राम, सुदर्शन सिंह, योगेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, सूर्यदेव राम सहित अन्य राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...