औरंगाबाद, जून 2 -- कुटुंबा प्रखंड के रतिखाप निवासी सत्यनारायण शर्मा को सर्वसम्मति से तीसरी बार राजद का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया है। वरिष्ठ नेता नंदकुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी युसूफ आजाद अंसारी और उप-निर्वाची पदाधिकारी संजय यादव की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी हुई। सदस्यों ने फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष चुना। उन्हें निर्वाची पदाधिकारियों ने अध्यक्ष का प्रमाण-पत्र सौंपा। प्रखंड अध्यक्ष ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कुटुंबा से महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी में जुटने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, मनोज कुमार यादव, मंजीत यादव, सुरेश पासवान, रवींद्र य...