सिमडेगा, दिसम्बर 21 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित मदर टेरेसा कॉलेज के सभागार में रविवार से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ श्रद्धा के साथ हुआ। मौके पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथावाचक एवं व्यास पीठाधीश्वर पूज्य डॉ. रामसहाय त्रिपाठी जी महाराज ने अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अमृत का रसपान कराया। कथावाचक डॉ रामसहाय त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन को सत्य, प्रेम, धर्म और भक्ति के मार्ग पर ले जाने वाली दिव्य ज्योति है। यह ग्रंथ सांसारिक मोह से ऊपर उठकर ईश्वर की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। कथावाचक ने परीक्षित मोक्ष प्रसंग का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में भक्ति और सत्कर्म का वि...