भागलपुर, अक्टूबर 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। कोसी-सीमांचल एवं पूर्वी बिहार की 62 सीटों में करीब एक दर्जन सीटों पर अनुभवियों पर राजनीतिक दलों ने दांव लगाया है। सभी प्रमुख पार्टियों से वर्तमान एवं पूर्व विधायकों पर फिर से विश्वास जताया है। भागलपुर में पांच, खगड़िया में 4, मुंगेर में एक, लखीसराय में एक, बांका में पांच, जमुई में छह, कटिहार में सात, पूर्णिया में सात, सहरसा में पांच, मधेपुरा में छह, सुपौल में तीन, अररिया में दो और किशनगंज में तीन अनुभवी उम्मीदवार विभिन्न पार्टियों से मैदान में है। अधिकतर सीटों पर वर्तमान विधायकों पर फिर से विश्वास जताया गया है। जबकि पिछली बार सीट गंवाने वाली पार्टियों ने नये कद्दावर चेहरे को प्रत्याशी बनाया अथवा पूर्व विधायकों पर विश्वास जताया है। भागलपुर में सात सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसमें भागलपुर, सुल...