मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- शुकतीर्थ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह की श्रृंखला में शहीद भगत सिंह खेल एकेडमी में विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मलेन आयोजित किया गया। जहां अतिथियों ने वाजपेयी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। शुकतीर्थ स्थित शहीद भगत सिंह खेल अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सत्ता का मोह कभी स्वीकार नहीं किया और सत्ता को सेवा का साधन मानते रहे। उन्होंने अपना जीवन देश सेवा को समर्पण कर दिया था वह जब सदन में बोलते थे तो विपक्षी भी उन्हें ध्यानपूर्वक सुनते थे। एमएलसी वंदना वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी संवेदन शील और सिद्धांतवादी नेता थे, ...