नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- बांग्लादेश में अगले साल होने वाले चुनावों तारीखों की घोषणा के बीच देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर बड़ा आरोप लगाया है। शहाबुद्दीन ने कहा है कि देश में उनका इस हद तक अपमान हो रहा है कि वह अब पद छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने अंतरिम सरकार पर उनकी आवाज दबाने का भी आरोप लगाया है। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने गुरुवार को रॉयटर्स को दिए एक गए इंटरव्यू में बताया कि अंतरिम सरकार उनसे जिस तरह पेश आ रही है, उससे वह बहुत अपमानित महसूस कर रहे हैं। शहाबुद्दीन ने कहा कि वह अगले साल 12 फरवरी होने वाले आम चुनाव के बाद पद छोड़ना चाहते हैं। बता दें कि 75 वर्षीय शहाबुद्दीन 2023 में शेख हसीना की अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गए थे।मेरी आवाज दबा दी गई है- राष्ट्रपति र...