कन्नौज, अक्टूबर 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जहां लोगों ने नेताजी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। वहीं भूमाफियाओं के खिलाफ जमकर हुकार भरी गई। सपा पूर्व विधायक ने कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर भूमाफिया जमीनों और तालाबों पर अवैध ढंग से कब्जा कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दीं। आवास विकास कालोनी स्थित आवास पर आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम पर सपा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने नेताजी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सभी को चाहिए कि नेताजी के बताए रास्ते पर चलकर उनका अनुशरण करें। यहीं उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के इशारे पर भूमाफिया इस समय जमीनों पर और ताल...