नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती यूपी में बसपा की खोई ताकत को फिर से हासिल करने की कोशिशों में जुटी हैं। इसके लिए वह बसपा के आधार वोटरों के साथ दूसरे दलों खासकर सपा के आधार वोटर माने जाने वाले वर्गों को भी संदेश दे रही हैं। मायावती ने दो दिन पहले ही मुस्लिम भाईचारा कमेटी की बैठक बुलाकर बसपा को ही मुस्लिम वोटों का सबसे बड़ा हकदार बताया था। शनिवार को उन्होंने जिला स्तरीय पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके लिए ओबीसी समाज बीएसपी के बैनर तले जितनी जल्दी संगठित होकर मजबूती से काम करेगा उसके अच्छे दिन उतने ही जल्दी आएंगे। मायावती ने कहा कि यूपी में अपरकास्ट समाज राजनैतिक तौर पर काफी जाग...