लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार नियमावली स्पष्ट नहीं कर रही है और न ही कोई सख्त नियम बना रही है। कारण यह है कि सत्ताधारी पार्टी और उससे जुड़े लोग ही ऑनलाइन गेमिंग के व्यापार में संलिप्त हैं। परिणाम स्वरूप देश के युवाओं में गलत आदतें विकसित हो रही हैं। जुआ या सट्टे जैसी गतिविधियों में फंसने का भी खतरा युवाओं पर बना हुआ है जो कि चिंता का विषय है। अजय राय ने ये बातें मोहनलालगंज के धुनवासाड़ गांव निवासी मृतक यश यादव के आवास पर परिजनों से मुलाकात के बाद कहीं। दरअसल, बीते दिनों मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र यश यादव ने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद खुदकुशी कर ली कर ली थी। घटना की जानकारी मिलने पर अजय राय शुक्रवार को उनके घर पहुंचे। ...