कानपुर, नवम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश खेल विभाग की ओर ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रही पं. दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को आठ मुकाबले खेले गए। इसमें सतेंद्र यादव के तीन गोल की बदौलत कानपुर ने गोरखपुर को 4-1 से पराजित किया। वहीं, वाराणसी, आगरा, लखनऊ, बस्ती, मुरादाबाद, झांसी ने भी अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की। जबकि बरेली-अलीगढ़ के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा। ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को पहला मैच कानपुर और गोरखपुर के बीच खेला गया। इसमें कानपुर ने सतेंद्र यादव के बेहतरीन खेल की बदौलत 4-1 से गोरखपुर पर जीत दर्ज की। सतेंद्र यादव ने 21वें, 30वें और 61वें मिनट में लगातार तीन गोल कर हैट्रिक बनाई, जबकि एक गोल प्रथम सिंह ने 46वें मिनट में किया। गोरखपुर की ओर से विष्णु खन्ना ने 15वें मिनट में एकमात्र गोल ...