प्रयागराज, जनवरी 14 -- मेला क्षेत्र में एक्यूप्रेशर संस्थान की ओर से महामंडलेश्वर सतुआ बाबा के शिविर में एक्यूप्रेशर उपचार केंद्र का शुभारंभ हुआ। मेला क्षेत्र में संचालित उपचार शिविरों में बुधवार को 428 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया। वरिष्ठ उपचारक आलोक कमलिया ने बताया कि संस्थान की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल वैन उपचार सेवा संचालित की जा रही है। उपचार केंद्रों पर विशाल जायसवाल, प्रमोद, राजकुमार, चिराग, रणविजय सेवाएं दे रहे हैं। मकर संक्रांति पर गुरुवार को उपचार केंद्रों पर प्रसाद वितरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...