जमुई, मई 27 -- खैरा । निज संवाददाता चौहाडीह गांव से पश्चिम सती स्थान पर सोमवार के दिन ग्रामीणों ने धूमधाम से माता सती का तृतीय वार्षिक उत्सव मनाया।यों तो इस स्थान पर शादी विवाह में पूजा पाठ हुआ करता था लेकिन गत 3 वर्षों से उनकी विशेष रूप से पूजा अर्चना की शुरुआत ग्रामीणों ने किया यहां यह जानकारी दें कि इसी गांव के वृद्ध जन कहते हैं कि इसी गांव की एक नव विवाहिता और धर्म परायण महिला चिता पर बैठकर सती हो गई थी। यह घटना हुई लगभग डेढ़ सदी से भी अधिक हो गए । इस स्थान पर बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि धूमन झोंक दो ताकि वह जल्दी जल जाएगी दूसरे ने कीर्तन भजन का आयोजन किया उसे उन्होंने वरदान दिया जाओ तुम्हारे परिवार में सभी पुत्र व्रत होगा और उसी स्थान पर धूमधाम से उनकी पूजा की गई गांव की महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उत्साह से यह पूजा करने के लिए कई दिनों से ...