मुंगेर, दिसम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जाड़े में ट्रेनों व मालगाड़ियों का परिचालन तथा शंटिंग पूरी तरह सतर्कता, जागरूकता के साथ किया जाय। आपकी नजरअंदाजी से बड़े हादसे हो सकते हैं। यह बातें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन भागलपुर के एरिया मैनेजर प्रवीण कुमार ने सोमवार को जमालपुर स्टेशन के मार्शिलिंग यार्ड में आयोजित शंटिंग मेला के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शंटिंग मेला का आयोजन इसलिए किया जाता है कि शंटिंग ऑपरेशन के दौरान बेवजह गतिविधियों और घटनाओं को रोका जा सके। वहीं मालगाड़ियों के डिब्बों को अलग-अलग लाइनों पर लगाना, जोड़ना या हटाना होता भी आपका कार्य है। खासकर, ठंड में इसकी विशेष सतर्कता और जागरूकता की जरूरत है। इधर, एरिया मैनेजर जमालपुर स्टेशन के क्रू लॉबी, डिप्टी एसएस कार्यालय, स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया। मौके पर स्टेशन अधीक्षक ...