गढ़वा, जून 7 -- कांडी। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में रविवार को एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। बैठक में सबों से उपस्थित होने की अपील की गई है। झारखंड प्रदेश हिन्दू धार्मिक न्यास की निबंधित इकाई मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सचिव ज्योतिर्विद पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि बैठक में समिति के सभी कोटि के सदस्यों के साथ तमाम श्रद्धालु व आमजनों से भी शामिल होने की अपील की गई है। बैठक में यहां की व्यवस्था संबंधी विभिन्न बिंदुओं के साथ आगामी योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह भी मुख्य रूप से शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...