पलामू, सितम्बर 23 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा थाना अंतर्गत हुडमुड गांव में 28 वर्षीय युवक सुरेंद्र उर्फ बड़कु सिंह का शव सोमवार को पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। शुरुआती अनुसंधान कर रहे एएसआई अमित उपाध्याय ने बताया कि युवक का शव घर से थोड़ी दूर पहाड़ीनुमा जगह पर बेर के एक पेड़ में रस्सी से बनाए गए फंदे से लटका मिला है। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। मृतक के पिता झमन सिंह ने पुलिस को बताया है कि सुरेंद्र, सोमवार की रात करीब 11 बजे घर आया था और पड़ोसी पचु सिंह के घर अपने दोस्त राधे सिंह के साथ सोने चला गया था। सुबह पता चला कि उसका शव घर ...