पलामू, नवम्बर 6 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना सह सतबरवा अंचल के रेवारातू गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच बुधवार को हुई झड़प मामले में दंडाधिकारी के आवेदन पर तीन नामजद के अलावा 50-50 अज्ञात महिला और पुरुष के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। लेस्लीगंज थाना में एफआईआर कराई गई है। दंडाधिकारी और पुलिस की टीम बुधवार को रेवारातू गांव में स्टोन माइंस को चालू करवाने गई थी, इसी दौरान ग्रामीण ने विरोध करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया था। झड़प में पुलिस के छह जवान जख्मी हो गए थे। दंडाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करते हुए खदेड़ दिया था। माइंस चालू करवाने केा लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी संजीत कुमार ने लेस्लीगंज थाना में आवेदन दिया था जिसके आधार पर एफआईआर हुई है। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया...