पलामू, जनवरी 10 -- सतबरवा। पलामू जिला के सतबरवा अंचल क्षेत्र में इन दिनों पीटीआर से दो हाथी लगातार कई दिनों से लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। रबदा के चेतमा गांव में शुक्रवार की शाम में फसल रौदतें हुए हाथियों का दल तुंबागडा़ के समीप बीएसएनल टावर के पास पहुंच गया था। हल्ला-मचाकर दोनों हाथियों को जिस तरफ से आएं थे उसी और खदेड़ दिया गया। हाथी सलैया गांव होते औरंगा नदी पार करके पीटीआर के जंगल में चला गया। एक हाथी चेतमा और सलैया गांव के जंगल में देखे जाने की सूचना है। जेएसएलपीएस की कुमारी सुनीता सिंह, निर्मला ने बताया कि हाथी को भगाने के बाद भी वहां से भाग नहीं रहा था। रात भर पूरे गांव के लोग सो नहीं पाए। चतरा सांसद प्रखंड प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि रात्रि में मनिका वन विभाग की टीम पहुंची,वन कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से दोन...