पलामू, सितम्बर 20 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के उप-विकास आयुक्त (डीडीसी) ने शुक्रवार को व्यक्तिगत ऋण एवं महिला उद्यमी वित्त पोषण सह इमरशन साईट विजिट विषय पर एक दिनी बैंकर्स कार्यशाला कर महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने पर जोर दिया। कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य सखी मंडल की महिलाओं को समय पर और कम ब्याज पर व्यक्तिगत और उद्यमी ऋण उपलब्ध कराना था। पलामू के सतबरवा और लेस्लीगंज को इमरशन साइट चुना गया है। डीडीसी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की जबकि झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिता सी केरकेट्टा (डीपीएम) ने कार्यशाला का संचालन करते हुए मुद्रा ऋण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में डीडीसी ने बताया कि राज्य कार्यालय ने 5 जिलों को इमरशन साइट के लिए चुना है, जिनमें पलामू के...