पलामू, दिसम्बर 21 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय की ओर से रविवार को कई जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि सतबरवा के चौराहे के अलावा जहां पर श्रमिक वर्ग के लोगों का आना-जाना लगा रहता है, वहां पर आग जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। सतबरवा ब्लॉक कैंपस के साथ टेंपो स्टैंड और मेलाटांड़ के अलावा पुराना बस स्टैंड तथा बकोरिया, पोंची और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में राजस्व उप-निरीक्षक के साथ सामाजिक संगठन के लोगों को अलाव जलाने की व्यवस्था बेहतर तरीके से कराने का निर्देश दिया गया है। नाजिर आशुतोष कुमार सिंह कहा कि दर्जनभर जगहों पर लकड़ी की व्यवस्था की गई है। अंचल क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस तक है। अधिकतम तापमान 20 ड...