पलामू, सितम्बर 10 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला के सतबरवा एनजेएच के प्रशाल में बुधवार को यक्ष्मा मुक्त पंचायत किए जाने पर सतबरवा मुख्यालय के अलावा पोंची और दुलसुलमा मुखिया को महात्मा गांधी जी की मूर्ति तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। अस्पताल की एमडी हेलेन पॉल बताया कि सतबरवा मुखिया रीना साहू, पोंची मुखिया गिरवर प्र. राम तौर दुलसुलमा मुखिया ब्रह्मदेव सिंह को प्रशासी पदाधिकारी दिनेश के साथ उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति तथा प्रशस्ति पत्र देकर संबंधितों को सम्मानित किया। एनजेएच यक्ष्मा पदाधिकारी मनोहर बंशीयार को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। एमडी हेलेन पॉल के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार के निर्देशानुसार एवं भारत सरकार द्वारा टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत 2024 में तीनों पंचायत यक्ष्मा मुक्त उपा...