लखनऊ, जुलाई 8 -- -उत्तर प्रदेश ने एसडीजी इंडेक्स में लगाई विकास की छलांग, 29वें से 18वें स्थान पर पहुंचा प्रदेश -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- "यह सिर्फ आंकड़ा नहीं, हर नागरिक की जिंदगी में आया बदलाव है" -एसडीजी में यूपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 'परफॉर्मर से 'फ्रंट रनर की श्रेणी में पहुंचा प्रदेश -हर घर जल-बिजली, कन्या सुमंगला और मिशन शक्ति बनीं एसडीजी लक्ष्यों की सफलता की रीढ़ -मुख्यमंत्री ने कहा- सही डेटा ही बन सकता है नीति निर्धारण की बुनियाद लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में वैश्विक मानकों पर आधारित सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के सापेक्ष उत्तर प्रदेश की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके प्रभावी क्रियान्...