बेगुसराय, अगस्त 28 -- बेगूसराय। जीडी कॉलेज के सेहत केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से चेकअप शिविर लगाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों के द्वारा उचित परामर्श भी दिया गया। इसमें कॉलेज के शिक्षकों व अध्ययनरत छात्र सहित 300 से ज्यादा लोगों ने जांच करायी। एचआईवी व एड्स से संबंधित जानकारी दी गई। सेहत केंद्र की नोडल अफसर सह राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़ ने कहा कि सतत जागरूकता से ही कई बीमारियों का खात्मा किया जा सकता है। मौके पर पियर एडुकेटर सुमित कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, मंचन, गुलशन, विक्रम राठौड़, यासमीन, फलक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...