कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया के तत्वावधान में रविवार को शिव वाटिका झुमरीतिलैया में जिलास्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास अन्नपूर्णा देवी एवं विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक नीतीश कुमार निशांत तथा प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पांडे उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया ने प्रथम स्थान, ग्रीजली विद्यालय तिलैया डैम ने द्वितीय स्थान तथा डीएवी स्कूल के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...